Use of if you want to | Situation and Examples

Use of “if you want to” – अक्सर हम इस प्रकार की Sentences को देखते है जैसे –

  • खाना है तो खा लो|
  • जाना है तो जाओ |
  • सोना है तो सो जाओ |

Use of if you want to

आइए देखते है इस तरह की वाक्यों हम किस प्रकार बोलते है –

Structure: [ If you want to + verb 1 + then + verb 1 (same verb)]

Situation: मान लीजिए रोहन और रवि  दो दोस्त है और दोनों रात मे पढ़ाई कर रहे, रवि देखा कि रोहन को नींद आ रही है तो उसने बोला – सोना है तो सो जाओ|

इसका मतलब है कि अगर तुम्हें नींद आ रही है या अगर तुम सोना चाहते हो तो सो जाओ |

https://www.youtube.com/watch?v=CPLqbflje1Q

इस situation से स्पष्ट हो गया होगा कि यह किस सेन्स (भाव) मे use होता है|

Examples:

  • खाना है तो खा लो |
    (अगर तुम खाना चाहते हो तो खा लो)
    If you want to eat then eat.
  • पानी पीना है तो पी लो |
    (अगर तुम पानी पीना कहते हो तो पी लो )
    If you want to drink water then drink.
  • बैठना है तो बैठो |
    (अगर तुम बैठना कहते हो तो बैठ जाओ )
    If you want to sit then sit.
  • नहाना है तो नहालों |
    (अगर तुम नहाना चाहते हो तो नहा लो )
    If you want to take a bath then take a bath.
  • मदद करना है तो करो |
    (अगर तुम मदद करना चाहते हो तो करो )
    If you want to help other then help.
  • जाना है तो जाओ |
    (अगर तुम जाना चाहते हो तो जाओ )
    If you want to go then go.
  • खेलना है तो खेलों |
    (अगर तुम खेलना चाहते हो तो खेलों )
    If you want to play then play.
  • TV देखना है तो देखो |
    (अगर तुम TV देखना चाहते हो तो देखो )
    If you want to watch TV then watch
  • सीखना है तो सीखो |
    (आगर तुम सीखना चाहते हो तो सीखो )
    If you want to learn then learn.
  • तैरना है तो तैरो |
    (अगर तों तैरना चाहते को तो तैरो )
    If you want to swim then swim.

(Note: जब दो verb एक साथ एक वाक्य मे आते है तो जो दूसरा verb है उसके साथ To जुड़ जाता है| जैसे – “If you want to swim then swim” इस वाक्य मे “want” पहला verb है और “swim” दूसरा verb )

अब आपको स्पष्ट हो गया होगा कि यह ऑर्डर के सेन्स (भाव) मे नहीं बोला जाता है, बल्कि उसकी इच्छा को जानने के सेन्स (भाव) मे इस्तेमाल होता है|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

x
Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.