Correct Use of May Might and Must in Hindi

Correct Use of May Might and Must in Hindi

हम May, Might and Must का use कहाँ करे ये लोगों को बहुत कन्फ़्युजन होता है, क्योंकि ये जो तीनों words है ये तीनों संभावना (Possibility) को बताते है| तो आपकी ये कन्फ़्युजन को पूरी तरह खत्म करने के लिए ये आर्टिकल आपको शत प्रतिशत मदद करेगी |

(NOTE: हमारा उद्देश्य इंग्लिश को FEEL करवाना है , हम इस आर्टिकल मे स्पोकेन इंग्लिश को देखते हुवे आर्टिकल लिखा है मैंने रूल और नियमों की बात नहीं की है डायरेक्ट Situation (परिस्थिती) को लेकर समझाया है|)

Use of (may, might, and must) with Situation

EXAMPLE – मै और मेरा दोस्त दोनों साथ मे जॉब मे जाते है ऑटो से, मेरा दोस्त पूछता है (Will you buy a car) क्या तुम कार खरीदोगे|यह सवाल एक है लेकिन इसका जवाब हम पाँच तरीके से दे सकते है situation के हिसाब से,

    • पहला Situation (परिस्थिती ) – अगर मान लीजिए कार की कीमत 6 लाख है, और 6 का 6 लाख मेरे जेब मे है, जब चाहे तब खरीद लूँ , क्योंकि पैसे मेरे जेब मे है| तो कितनी ताकत /पावर है मेरे पास कार खरीदने की – 100% संभव (Possible) है, जब कोई काम Future मे 100% Possible हो तो, स्टैट्मन्ट होगा – I will buy a car.
    • दूसरा Situation (परिस्थिती ) – लेकिन अगर आपके पास 4 लाख पैसे है ओर 2 लाख अपने पापा से मांगते है, तो आपके पापा ने कहा ठीक है मै ऑफिस से देखता हूँ तो यंहा कार खरीदने की जो संभावना है थोड़ी घटी है तो, जब कोई काम Future मे 80% possible हो तो, स्टैट्मन्ट होगा – I MUST BUY A CAR.

(NOTE: MUST का चाहिए sense मे use को SHOULD वाले आर्टिकल मे बताया है|)

    • तीसरा Situation (परिस्थिती ) – लेकिन अगर आपके पास आधे पैसे है ओर आधे पैसे जुटाने को सोच रहे है इस स्थिती मे आपकी कार खरीदने को संभावनाये (Possibility) 50-50% हो जाती है तो, जब कोई काम Future मे 50% possible हो तो, स्टैट्मन्ट होगा – I MAY BUY A CAR.
    • चौथी Situation (परिस्थिती ) – लेकिन जब (possibility/chance) सिर्फ 20% लग रहा है कार खरीदने की तो स्टैट्मन्ट होगा – I MIGHT BUY A CAR.
    • पाँचवी Situation (परिस्थिती ) – लेकिन कार खरीदने की (possibility/chance) बिल्कुल भी नहीं है, संभव हि नहीं है यानि कार खरीदने की possibility/chance 0% है तो स्टैट्मन्ट होगा – I WILL NOT BUY A CAR.
use of may, might and must

SECOND EXAMPLE – जैसे आपने exam देने गए निकलते हि आपके दोस्त ने पूछा (क्या तुम exam पास करोगे – WILL YOU PASS THE EXAM.) सवाल एक है लेकिन जवाब पाँच होगा situations के हिसाब से,

  • पहला Situation (परिस्थिती )अगर आपको पूरे answer आते थे और आपने exam मे पूरा का पूरा answer लिखा है तो उस स्थिती मे आप 100% sure है तो स्टैट्मन्ट होगा – I WILL PASS THE EXAM.

  • दूसरा Situation (परिस्थिती ) – अगर आपने 100 मे से 80 प्रशन का answer किया है तो उस स्थिती मे आपके exam पास करने की संभावना 80% हो जाता है तो स्टैट्मन्ट होगा – I MUST PASS THE EXAM.

  • तीसरा Situation (परिस्थिती ) – अगर आपने exam मे आधे प्रश्नों का उतर लिखा है तो आपके पास होने की possibility/chance 50% हो जाती है तो उस स्थिती मे स्टैट्मन्ट होगा – I MAY PASS THE EXAM.

  • चौथी Situation (परिस्थिती ) – लेकिन अगर आपने सिर्फ 20 प्रश्नों का उतर लिखा है ओर 80 प्रश्नों का उतर नहीं लिखा है तो उस स्थिती मे सिर्फ 20% possibility/chance है exam पास करने का तो स्टैट्मन्ट होगा – I MIGHT PASS THE EXAM.

  • पाँचवी Situation (परिस्थिती ) – अगर आपने exam मे कुछ लिखा हि नहीं पूरी answer sheet खाली छोड़ दिया है उस स्थिती मे आपके exam पास करने की संभावना 0% हो जाती है तो स्टैट्मन्ट होगा – I WILL NOT PASS THE EXAM
Use of May, Might, and Must

EXAMPLE – तीसरा example भी उसी प्रकार है अगर मै आपसे पूछता हूँ (क्या तुम दिल्ली जाओगे – WILL YOU GO TO DELHI) तो सवाल एक है लेकिन जवाब हम पाँच तरीके से दे सकते है situations के हिसाब से ,

  • पहला Situation (परिस्थिती) – अगर आपकी दिल्ली जाने की संभावना 100% है तो स्टैट्मन्ट होगा – (I WILL GO TO DELHI.)

  • दूसरा Situation (परिस्थिती) लेकिन अगर आपके दिल्ली जाने का chance/possibilty/संभावना 80% है तो स्टैट्मन्ट होगा – (I MUST GO TO DELHI.)

  • तीसरा Situation (परिस्थिती) लेकिन अगर आपके दिल्ली जाने का chance/possibilty/संभावना 50-50% है तो स्टैट्मन्ट होगा – (I MAY GO TO DELHI.)

  • चौथी Situation (परिस्थिती) लेकिन अगर आपके दिल्ली जाने का chance/possibilty/संभावना सिर्फ 20% है तो, उस स्थिती मे स्टैट्मन्ट होगा – (I MUST GO TO DELHI.)

  • पाँचवी Situation (परिस्थिती) – लेकिन दिल्ली जाने की कोई chance/possibilty/संभावना हि नहीं है, बिल्कुल भी संभावना नहीं है उस स्थिती मे स्टैट्मन्ट होगा – (I WILL NOT GO TO DELHI.)
USE OF MAY, MIGHT, AND MUST

अब आपको कन्फ़्युशन हो रहा होगा की स्पोकेन मे किसको इस्तेमाल करे, तो spoken मे सबसे ज्यादा MAY को इस्तेमाल किया जाता है| बाकी आपको knowledge आ हि गया होगा|

इस टॉपिक को दूसरे वेबसाईट मे पढे, और अपने सर्च Query मे वापस जाने के लिए क्लिक करे

इन्हे भी पढे :

आशा करता हूँ आपको MAY, MIGHT और MUST अच्छे से अमझ आया होगा अगर आपकी question है तो comment मे जरूर लिखे |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

x
Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.