Difference Between Present Perfect and Past indefinite in Hindi

Difference Between Present Perfect and Past indefinite in Hindi

Difference Between Present Perfect and Past indefinite. आज हम Present Perfect Tense और Past indefinite मे जो अंतर है उसको देखेंगे, क्योंकि अक्सर लोगों के दिमाग मे ये कन्फ़्युजन रहता है हमे कब Present Perfect Tense का प्रयोग करे ओर कब Past indefinite का, क्योंकि

अगर आप किताबे पढ़ें होंगे तो पाए होंगे की आप दोनों मे जो अंतर है वो डिफाइन नहीं कर पा रहे है, पर आज हम इसे Real Life के Situations से समझेंगे की Present Perfect Tense और Past indefinite मे क्या अंतर है |

Difference Between Present Perfect and Past indefinite

Difference Between Present Perfect and Past indefinite with situations

इसके लिए हमे Time Left और Effect Left को समझेंगे, तो आइए देखते है की Time Left और Effect Left क्या है |

Time Left क्या है?

Time Left को समझने के लिए अगर हम Real Life के Situations को उठायेंगे तो आप अच्छे से रिलेट कर पाएंगे|

First Situation

जैसे बिजली बिल भरने का जो समय दिया गया है वो 1 से 10 तारीख तक का समय दिया गया है | 10 तारीख के बाद बिजली का बिल भरने का वेबसाईट बंद हो जाएगा, तो अगर 1 से 10 तारीख बीच आपसे कोई पूछेगा की “आपने बिजली बिल जमा कर दिया” तो कैसे पूछेगा ? तो वह कुछ इस प्रकार से पूछेगा|

  • 1 तारीख को पूछेगा तो ऐसे पूछेगा कि “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?” – Have you paid the electricity bill? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • 2 तारीख को पूछेगा तो ऐसे हिं पूछेगा कि “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?” – Have you paid the electricity bill? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • 3 तारीख को भी ऐसे हिं पूछेगा कि “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?” – Have you paid the electricity bill? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है, इसी तरह अगर
  • 10 तारीख को भी ऐसे हिं पूछेगा कि “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?” – Have you paid the electricity bill? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है, लेकिन अगर
  • 11 तारीख को पूछेगा तो ऐसे पूछेगा कि “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?”Did you pay the electricity bill? क्योंकि Time is not left – टाइम खत्म हो गया बिजली बिल भरने का, क्योंकि जो बीत गया वो Past हो जाता है, और बिजली बिल भरने का समय तो समाप्त हो गया| तो अब जो question होगा वो Past Indefinite Tense मे होगा, “क्या आपने बिजली बिल जमा कर दिया?”Did you pay the electricity bill?

Second situation

जैसे आपके कॉलेज मे exam फोरम भरने का समय 1 से 6 तारीख तक का समय दिया गया है तो आपके जो दोस्त है अगर वे पूछेंगे की “तुमने exam फोरम भर दिया?” तो कुछ इस प्रकार पूछेंगे –

  • 1 तारीख को “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?” – Have you filled the exam form? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • 2 तारीख को भी “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?” – Have you filled the exam form? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • 3 तारीख को भी “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?” – Have you filled the exam form? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • इसी तरह 5 तारीख को भी “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?” – Have you filled the exam form? क्योंकि Time is left – टाइम बचा है |
  • लेकिन 6 तारीख को पूछेगा तो “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?”Did you fill the exam form? क्योंकि Time is not left – टाइम अब नहीं बचा है | फोरम भरने को जो समय है अब समाप्त हो गया तो अब जो question होगा वो Past Indefinite Tense मे होगा, “क्या तुमने exam फोरम भर दिया?”Did you fill the exam form?

Third situation

जैसे अगर किसी के घर मे शादी होता है तो, अक्सर लोग ये बात बोलते है कि “आपने लड़कों वालों को अच्छे से जाना की नहीं ” इसका मतलब है जब तक लड़की अपने पिता के घर मे है तब अगर कोई पूछता है तो इस प्रकार पूछता है – “क्या आपने उन्हे अच्छे से जाना ? – Have you known them inside out? ” लेकिन जब लड़की ब्याह होकर अपने ससुराल चली जाती है तब कोई पूछता है – “क्या आपने उन्हे अच्छे से जाना ? – Did you know them inside out?” क्योंकि अब जो टाइम है बचा नहीं, तो अब जो question होगा वो Past Indefinite Tense मे होगा|

आप इन situations के माध्यम से Time Left को अच्छे से समझे होंगे ओर Present Perfect Tense और Past indefinite के अंतर को भी थोड़ा बहुत समझेंगे होंगे, आगे जब हम Effect Left को समझेंगे तो और सरल हो जाएगा Present Perfect Tense और Past indefiniteके अंतर को समझना |

Effect Left क्या है ?

Effect Left को भी हम situations के माध्यम से समझेंगे तो समझना और आसान हो जाएगा और दिमाग मे हमेशा के लिए सेट हो जाएगा |

First Situation

जैसे आपने अपना रूम पूरी तरह साफ किया और आपका दोस्त आया बोला “रूम तो साफ है ” मैंने बोला ऐसे हि थोड़ी न साफ है “मैंने रूम साफ किया है – I have cleaned the room” आपका दोस्त एक घंटे बाद आया बोला “रूम तो साफ है ” आपने तुरंत बोला ऐसे हि थोड़ी न साफ है “मैंने रूम साफ किया है – I have cleaned the room” क्योंकि आपके द्वारा जो कार्य हुआ है उसका Effect अभी भी है यानि Effect is left.

आपका दोस्त एक सप्ताह बाद फिर आया और बोला “रूम तो अभी भी साफ है ” तो आपने तुरंत बोला ऐसे हि थोड़ी न साफ है “मैंने रूम साफ किया है – I have cleaned the room” क्योंकि आपके द्वारा जो कार्य हुआ है उसका Effect अभी भी है यानि Effect is left.

आपका दोस्त एक महीने बाद फिर आया और बोला “रूम तो अभी भी साफ है ” तो आपने तुरंत बोला ऐसे हि थोड़ी न साफ है “मैंने रूम साफ किया है – I have cleaned the room” क्योंकि आपके द्वारा जो कार्य हुआ है उसका Effect अभी भी है यानि Effect is left.

आपका दोस्त एक साल बाद फिर आया और बोला “रूम तो अभी भी साफ है ” तो आपने तुरंत बोला ऐसे हि थोड़ी न साफ है “मैंने रूम साफ किया है – I have cleaned the room” क्योंकि आपके द्वारा जो कार्य हुआ है उसका Effect अभी भी है यानि Effect is left.

लेकिन जब वह रूम गंदा हो जाता है यानि आपके द्वारा किया गया कार्य का इफेक्ट खत्म हो जाता है और आपका दोस्त बोलता है “रूम गंदा है” तब आप ये नहीं बोल सकते की “मैंने रूम साफ किया है था – I have cleaned the room” क्योंकि आपने जो काम किया था उसका इफेक्ट अब खत्म हो गया | अब आप बोलेंगे – “मैंने रूम साफ किया था – I cleaned the room” लेकिन अब गंदा हो गया , यानि आप जब कभी effect को दिखाएंगे तो Present perfect Tense का प्रयोग करेंगे |

Second situation

जैसे आपने खाना खाया और उसके बाद अपने दोस्त के घर गए , आपके दोस्त ने पूछा “क्या तुमने खाना खाया” तो आप यहाँ दो तरह से जवाब दे सकते है –

  • पहला – अगर आपने तुरत खाना खाए थे, तो इसका मतलब है आपका पेट भरा है यानि आपने जो खाना खाया है उसका effect आपके पेट मे अभी भी है, अभी आपको भूख नहीं लगि है इस स्थिती मे बोलेगा – “मैंने खाना खाया है -I have taken food”
  • दूसरा – लेकिन हो सकता है आपने खाना सुबह खाया हो और शाम को अपने दोस्त के यंहा गए , दिनभर आपने कुछ नहीं खाया हो , सुबह जो खाया है उसका effect भी खत्म हो चुका है तो इस स्थिती मे बोलेगा – “मैंने सुबह खाना खाया है -I took food in the morning”

आपने देखा की हिन्दी same है लेकिन ट्रैन्स्लैट अलग इसलिए हमे चीजों को situations के हिसाब से समझना बहुत जरूरी है नहीं तो हम नियमो मे हि घुसे रह जाएंगे |

Difference Between Present Perfect and Past indefinite को दूसरा वेबसाईट मे पढे, या अपने सर्च Query मे वापस जाने के लिए क्लिक करे

पढे :

नोट – अगर हम समय को preference देंगे वाक्यों मे, तो सिर्फ past indefinite का प्रयोग करेंगे लेकिन effect को दिखाएंगे तो Present Perfect Tense का प्रयोग करेंगे जैसे – “आदमी चाँद पर पहुच गया – Man has reached the moon” ये sentence का प्रयोग लोग आज भी करते है effect दिखाने के लिए, लेकिन जब आप time को preference देते है जैसे – “आदमी चाँद पर 1969 मे पहुच गया था – Man reached the moon in 1969.

I hope आपको Present Perfect Tense और Past indefinite के अंतर समझ मे या गया होगा |

FAQ:

हम अपनी qualification दिखाने के लिए Present Perfect Tense प्रयोग क्यों करते है ?

हम अपनी अंतिम qualification को दिखाने के Present Perfect Tense का प्रयोग करते है, अपने last qualification के effect को बताना चाहते है जैसे – I have done intermediate लेकिन जैसे हि आप graduate पूरा करते है तब आप ये नहीं बोलते है कि I have done intermediate तब आप बोलते है – I did intermediate और अपने graduate की डिग्री के effect को बताते है कि – I HAVE DONE GRADUATE . बोलते है | अगर आप किसी चीज मे effect दिखाते है तो Present Perfect Tense का प्रयोग करेंगे ओर time को preference देंगे तो past indefinite का प्रयोग करेंगे |

present perfect tense kya hai.(examples)

मै आपको कोई नियम नहीं बताऊँगा मै इसे सरल से सरल करके बता रहा हूँ |

मै पढ़ता हूँ – I study. (इसका मतलब पढ़ने का कार्य मेरे जिंदगी मे है या लगातार होता है जिसे present indefinite tense से भी जानते है|)

मै पढ़ रहा हूँ – I am studying (इसका मतलब पढ़ने का काम मै कर रहा हूँ (काम जारी है ) जिसे हम – Present countineous tense से जानते है|)

लेकिन कोई काम जारी है वह कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी उसे बताने के लिए Present perfect tense का प्रयोग करते है|
जैसे – मैंने पढ़ लिया हूँ / मै पढ़ चुका हूँ – I have studied. ( यानि काम खत्म काम खत्म के स्थिति को बताने के लिए Present perfect tense का प्रयोग करते है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

x
Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.