How To Speak English Fluently For Beginners

How To Speak English Fluently For Beginners

How To Speak English Fluently For Beginners? – आज हम इस आर्टिकल मे सीखेंगे की, अंग्रेजी बोलने के लिए कौन से तरीका बेहतर है? हमे किस प्रकार से अंग्रेजी सिखनी चाहिए? इन सभी सवालों का Answer है – हमे परिस्थिती(Situationally) अंग्रेजी को सीखना चाहिए|

आज हम  First Spoken English Class-1 की शुरुआत कर रहे है, हमारे पढ़ाने का तरीका Situational रहेगा, हम यहाँ नियम और रूल की बात नहीं करने वाले है, हमारा फोकस Spoken English को परिस्थिती(Situational) से समझना है|

How will we teach you spoken English.

तो चलिए Spoken English Class-1 की शुरूआत करते है,
हम सभी के जीवन मे हर तरफ क्या है – कार्य (Action),
जीवन जीने का आधार है काम / एक्शन
जैसे – पानी पीना(Take Water), खाना, सांस लेना, नहाना , कंघी करना मतलब हम कुछ भी अपने दिनभर मे करते है, वे क्या है – कार्य है / एक्शन है|
हम इस पूरे Spoken English Course मे दो तरह की वाक्य को देखेंगे,

  1. एक वह जिस वाक्य मे कार्य/ एक्शन दिखता है, ओर
  2. दूसरा जिसमे काम/एक्शन नहीं होता है|तो हम पहले काम दिखने वाले वाक्यों को सीखेंगे बाद मे दूसरे तरह के वाक्यों को सीखेंगे|

ACTION (कार्य) वाक्य क्या है?

ACTION (कार्य) – ऐसे वाक्य जिसमे Action (कार्य) होता है जैसे – मै पढ़ता हूँ – I STUDY, मै पढ़ रहा हूँ – I AM STUDYING, मैंने पढ़ लिया है – I HAVE STUDIED, मै पढ़ूँगा – I WILL STUDY. यानि इन वाक्यों मे काम (Action) है|

NO-ACTION वाक्य क्या है?

NO-ACTION – ऐसे वाक्य जिसमे Action (कार्य) नहीं होता है, उसे NO-ACTION कहा जाता है| चार चीजे है इंग्लिश मे, जो NO-ACTION होती है

  1. NAME (नाम) EXAMPLE – I AM VISHAL, I AM ABHISHEK, I AM NIKU.
  2. PROFESSION (पेशा/व्यवसाय) EXAMPLE – I AM TEACHER, I AM STUDENT, I AM DOCTOR.
  3. QUALITY (गुण/विशेषता) EXAMPLE- I AM HONEST, I AM LABORIOUS, HE IS OPTIMISTIC.
  4. CONDITION (परिस्थिति) EXAMPLE- I AM HAPPY, HE IS SAD, RAM IS ILL.

How To Speak English Fluently For Beginners

ACTION (कार्य) और NO-ACTION वाक्यों को कैसे पहचाने?

ACTION (कार्य) और NO-ACTION वाक्यों को पहचानना बहुत आसान है, जब भी (IS, AM, ARE) के बाद “ING” form ना दिखे तो वह NO-ACTION है|

NO-ACTION वाक्यों को हम आगे Spoken English Course मे, और अच्छे से डिस्कस करेंगे| अभी हम Spoken English Course मे ACTION (कार्य) वाले वाक्यों को डिस्कस करेंगे, उसके बाद NO-ACTION वाक्यों को समझेंगे|

Spoken english किस प्रकार सीखे?

आज SPOKEN ENGLISH CLASS-1 मे हम सीखेंगे, जब कोई काम जारी हो तो उसे कैसे बोले?

जैसे आप सफर करते है, तो सफर के दौरान आप रोड मे देखते होंगे कि, अगर रोड मे काम चल रहा है, तो लिखा रहता है (Work in progress) इसका मतलब है कि, काम(ACTION) जारी है, तो जब भी काम(ACTION) जारी दिखे तो, हमे सिम्पल उस काम(ACTION) मे ing जोड़ देना है जैसे –

SPEAK + ING SPEAKING
TALK+ ING TALKING
TEACH + ING TEACHING
STUDY + ING STUDYING
SEND + ING SENDING
INSTALL + ING INSTALLING
PROCESS + ING PROCESSING
TAKE + ING TAKING

इसका मतलब है, जब भी आपको काम के साथ “ING” दिखे जैसे – WORKING, STUDYING, ETC. तो इसका मतलब है वो काम जारी का सेन्स दे रहा है|

अगर कोई भी काम इसी वक्त (AT THIS TIME) जारी है, तो उसे बताने के लिए “IS, AM, ARE” का प्रयोग किया जाता है जैसे – पढ़ना, “मै पढ़ रहा हूँ” तो “मै” क्या हूँ “i” ओर “आय” के साथ “am” लगेगा जैसे – मै पढ़ रहा हूँ तो ” I am studying” और,

मेरे सामने वाला व्यक्ति कौन है “आप” मतलब “You” ओर “यू” के साथ “Are” लगेगा जैसे-आप पढ़ रहे है तो “You are studying” और जो “You” के साथ लगेगा वही “WE” OR “THEY” के साथ भी

और तीसरा व्यक्ति है “he” है तो हो जाएगा “he is studying” और तीसरा व्यक्ति कोई भी हो सकता है जैसे-राम, श्याम, (आपकी बहन, मम्मी, पापा)

EXAMPLE: जैसे पढ़ाना -teach , जारी है तो – teaching , मेरे साथ जारी है पढ़ाने का कार्य अभी (AT THIS MOMENT) तो – I am teachnig, आपके साथ जारी है तो – You are teaching. और कोई तीसरा व्यक्ति के साथ जारी है तो – He is teaching. नीचे कुछ और उदाहरण है –

कार्य (Action) DO (करना)
जारी है तो DOING
मै कर रहा हूँ (तो) I AM DOING.
आप कर रहे हो (तो) YOU ARE DOING.
तीसरा कोई जैसे-वह कर रहा है (तो) HE IS DOING.
कार्य (Action) SPEAK (बोलना)
बोलना जारी है (तो) SPEAKING
मै बोल रहा हूँ (तो) I AM SPEAKING.
आप बोल रहे हो (तो) YOU ARE SPEAKING.
तीसरा कोई जैसे – वह बोल रहा है (तो) HE IS SPEAKING.
कार्य (Action) TALK (बात करना)
बात करना जारी है (तो) TALKING
मै बात कर रहा हूँ (तो) I AM TALKING.
आप बात कर रहे हो (तो) YOU ARE TALKING.
तीसरा कोई जैसे – विशाल बात कर रहा है (तो) VISHAL IS TALKING.
कार्य (Action) MAKE HASTE (जल्दबाजी करना)
जल्दबाजी करना जारी है (तो) MAKING HASTE
मै जल्दबाजी कर रहा हूँ (तो) I AM MAKING HASTE.
आप जल्दबाजी कर रहे हो (तो) YOU ARE MAKING HASTE.
तीसरा कोई जैसे- वह जल्दबाजी कर रहा है (तो) HE IS MAKING HASTE.
कार्य (Action) TEACH (पढ़ाना)
पढ़ाना जारी है (तो) TEACHING
मै पढ़ा रहा हूँ (तो) I AM TEACHING.
आप पढ़ा रहे हो (तो) YOU ARE TEACHING.
तीसरा कोई जैसे- आपकी बहन पढ़ा रही है (तो) YOUR SISTER IS TEACHING.
कार्य (Action) SEND (भेजना)
भेजना जारी है (तो) SENDING
मै भेज रहा हूँ (तो) I AM SENDING.
आप भेज रहे हो (तो) YOU ARE SENDING.
तीसरा कोई जैसे- राम भेज रहा है (तो) RAM IS SENDING.
कार्य (Action) SWEEP (झाड़ू लगाना)
झाड़ू लगाना जारी है (तो) SWEEPING
मै झाड़ू कर रहा हूँ (तो) I AM SWEEPING.
आप झाड़ू कर रहे हो (तो) YOU ARE SWEEPING.
तीसरा कोई जैसे- मेरी माँ झाड़ू कर रही है (तो) MY MOTHER IS SWEEPING.
कार्य (Action) EARN MONEY (पैसे कमाना)
पैसे कमाना जारी है (तो) EARNING MONEY
मै पैसे कमा रहा हूँ (तो) I AM EARNING MONEY.
आप पैसे कमा रहे हो (तो) YOU ARE EARNING MONEY.
तीसरा कोई जैसे-आपके पिताजी पैसे कमा रहें है (तो) MY FATHER IS EARNING MONEY.
कार्य (Action) GET NERVOUS (परेशान होना)
परेशान होना जारी है (तो) GETTING NERVOUS
मै परेशान हो रहा हूँ (तो) I AM GETTING NERVOUS.
आप परेशान हो रहे हो (तो) YOU ARE GETTING NERVOUS.
तीसरा कोई जैसे- वह परेशान हो रहा है (तो) HE IS GETTING NERVOUS.

अब कोई काम शुरू हुआ है, तो वह काम खत्म भी होगा, तो आगे SPOKEN ENGLISH CLASS-1 मे देखेंगे कि, उसे किस प्रकार से बोलेंगे? आइए समझते है उदाहरण से जैसे –

  1. जैसे – आप किसी को मैसेज भेज रहें होते है तो वहाँ “SENDING” लिख रहा होता है लेकिन जैसे ही मैसेज चला जाता है तो तुरंत “SENT” लिखा आ जाता है यानि मैसेज भेजा जा चुका है| (यहाँ “send” का 3rd form “sent” हो गया)
  2. जैसे – आप कोई apps इंस्टॉल कर रहे होते है तो वहाँ “INSTALLING” लिखा आता है पर जैसे हि इंस्टॉल पूरा हो जाता है तो “INSTALLED” लिखा जाता है यानि इंस्टॉल का काम पूरा हो गया| (यहाँ “INSTALL” का 3rd form “INSTALLED” हो गया)

आइए विस्तार से समझते है जैसे – चाय पीना का इंग्लिश होता है (TAKE TEA) , मै पी रहा हूँ तो – (I AM TAKING TEA) चाय पीने का काम कुछ देर मे समाप्त हो जाएगी, तो उस situation को कैसे बतायेंगे की “मैने चाय पी ली है” या “कोई काम कर ली है”

तो उसके लिए “HAVE OR HAS + 3RD FORM” का प्रयोग किया जाता है, जैसे अगर “मै कर लिया हूँ” तो ” I HAVE DONE” ओर “आपने कर लिया है” तो “YOU HAVE DONE” और किसी “तीसरे ने कर लिया है” तो “HE HAS DONE” और तीसरा व्यक्ति कोई भी हो सकता है जैसे राम, श्याम, (आपकी बहन, मम्मी, पापा) नीचे मैंने काम जारी और काम खत्म दोनों तरह की sentences को समांतर रखा है ताकि समझने मे आसानी हो –

(यहाँ पर “DO” verb के forms है (DO, DID, DONE, DOES, DOING)

कार्य (Action) TAKE TEA (चाय पीना)
चाय पीने का कार्य जारी है (तो) I AM TAKING TEA. (मै चाय पी रहा हूँ )
चाय पीने का कार्य खत्म हो गया है (तो) I HAVE TAKEN TEA. (मै चाय पी ली)
कार्य (Action) TAKE A BATH (नहाना)
नहाने का कार्य जारी है (तो) I AM TAKING A BATH. (मै नहा रहा हूँ)
नहाने का कार्य खत्म हो गया है (तो) I HAVE TAKEN A BATH. (मै नहा लिया)
कार्य (Action) WORK HARD (कठिन मेहनत करना)
कठिन मेहनत करने का कार्य जारी है (तो) I AM WORKING HARD.
(मै कठिन मेहनत कर रहा हूँ)
कठिन मेहनत करने का कार्य खत्म हो गया है (तो) I HAVE WORKED HARD.
(मै कठिन मेहनत कर रहा हूँ)
कार्य (Action) FACE PROBLEM (समस्या का सामना करना)
समस्या का सामना करने का कार्य जारी है (तो) I AM FACING PROBLEM.
(मै समस्या का सामना कर रहा हूँ)
समस्या का सामना करने का कार्य खत्म हो गया है (तो) I HAVE FACED PROBLEM.
(मै समस्या का सामना कर लिया है)
कार्य (Action) PREPARE FOOD (खाना बनाना)
खाना बनाने करने का कार्य जारी है (तो) I AM PREPARING FOOD.
(मै खाना बना रहा हूँ)
खाना बनाने करने का कार्य खत्म हो गया है (तो) I HAVE PREPARED FOOD.
(मैंने खाना पक्का लिया)

Practice कैसे करे –

आपको आज पूरे दिन SPOKEN ENGLISH CLASS-1 मे जो दो तरह के वाक्य बताया गया है, इन दोनों तरह की वाक्यों को, अपने दिमाग मे चलाते रहना है, जैसे – मै पढ़ रहा हूँ “I AM STUDYING” और जैसे ही आपने पढ़ लिया, तो वाक्य हो जाएगा – “I HAVE STUDIED” इसी तरह आपको दिन भर जो भी काम कर रहे है काम जारी ओर काम खत्म की वाक्यों को अपने दिमाग मे घूमाते रहना है| मिलते है SPOKEN ENGLISH CLASS-2 मे, How to learn english easily

पढे :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

x
Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.