Use of Had Better in Hindi | जाने “Had Better” का सही इस्तेमाल

आज के इस आर्टिकल में आप “Had Better” के प्रयोग (Use of Had Better in Hindi) सीखेंगे, यदि आप “Had Better” को सरल भाषा में Examples और Situation के साथ सीखना चाहते हैं, तो इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़ें मुझे पूरी उम्मीद है, आप जरूर सीख जाएंगे |

हम सभी जानते हैं कि, सलाह देने के लिए “Should” का प्रयोग किया जाता है, लेकिन यह एक नॉर्मल सलाह होता है,

लेकिन जब आप किसी को जोर देकर सलाह देते हैं, या Strong Recommendations करते है, या चेतावनी के साथ सलाह देते हैं तो वहां पर “Had Better” का प्रयोग किया जाता है |

Hindi Meaning of “Had Better”

सामान्यत इस तरह के वाक्यो के अंत में “तो अच्छा रहेगा“, “अच्छा होगा“, “बेहतर होगा“, “ज्यादा ठीक रहेगा“, “अधिक अच्छा रहेगा“ रहता है|

Use of Had Better in Hindi

चलिए “Had Better” को एक कमाल के Situations से समझते हैं|

(Situation)

मान लीजिए – आप बार-बार इंटरव्यू दे रहे हैं, ताकि एक अच्छा जॉब मिल सके
लेकिन आपका कम्युनिकेशन स्किल (Communication skill) बेहतर नहीं होने के कारण
आप बार-बार रिजेक्ट हो जा रहे हैं,
जब यह बात आप अपने दोस्त को बताइ तो उसने पूछा-

👉क्या तुम लोगों से बात करते हो?
➜Do you talk to people?

मैंने बोला –

👉मैं लोगों से बात नहीं करता हूं|
➜I do not talk to people.

मेरा दोस्त बोलता है – यही तो तुम गलती कर रहे हो,
यही कारण है कि, तुम्हारा (Communication skill) बेहतर नहीं हो रहा है | और सलाह देते हुए बोला –

👉तुम्हें लोगों से बात करना चाहिए|
➜You should talk to people.

लेकिन जब इस सलाह को थोड़ा और जोर देकर बोला जाए तो Should के स्थान पर Ought to का प्रयोग करते हैं |

You ought to talk to people.

लेकिन सलाह को और ज्यादा जोर देकर बोला जाए चेतावनी भाव से, जैसे – भलाई इसी में है कि तुम लोगों से बात करो या तुम लोगों से बात करोगे तो अच्छा रहेगा/बेहतर रहेगा या बेहतर होगा कि तुम लोगों से बात करो,

You had better to talk to people.

Example of use of Had Better in hindi

ऊपर कैसे Situation से आपको समझ में आ गया होगा कि, “Had Better” का इस्तेमाल कहां और किस सेंस में किया जाता है, चलिए अब Examples से इसे और बेहतर से समझते हैं|

Had Better sentence examples

Structure: Subject + had better + Verb(First Verb).

➤बेहतर होगा कि आप सच बोलें।
➤अच्छा होगा कि आप सच बोल दो|
➜You had better speak the truth.

➤बेहतर होगा कि आप अंग्रेजी सीखें।
➤आप अंग्रेजी सीख लोगे तो अच्छा रहेगा|
➜You had better learn English.

➤बेहतर होगा कि आप पासवर्ड बदल लें।
➤आप पासवर्ड बदल दोगे तो अच्छा रहेगा|
➜You had better change the password.

➤बेहतर होगा कि आप अपने पिता से बात कर लें|
➤अच्छा होगा कि आप अपने पिता से बात कर ले|
➜You had better talk to your father.

➤बेहतर होगा कि वे चुप रहें।
➜They had better keep quit.

Examples of had better in hindi to english

➤बेहतर होगा कि हम अपने गांव चले जाएं।
➜We had better go to our village.

➤बेहतर होगा कि हम नए Skills सीखे।
➜We had better learn new skills.

➤बेहतर होगा कि विशाल डॉक्टर से consult करे।
➜Vishal had better consult a doctor.

➤बेहतर होगा कि आप बुरी आदतों से दूर रहें।
➤तुम बुरी आदतों से बचोगे तो ठीक रहेगा|
➜You had better avoid bad habits.

➤बेहतर होगा कि मैं अब रात का खाना पकाना शुरू कर दूं।
➤अच्छा होगा कि अब मैं रात का खाना पकाना शुरू कर दो
➜I had better start cooking dinner now.

आपको हिंदी देखकर Confuse नहीं होना है, क्योंकि Sense सबका एक हीं है, यही कारण है कि मैंने पहले आपको Situation बताया कि, किस Situation में इसका इस्तेमाल किया जाता है|

आपको बस इतना याद रखना है कि, जब भी हम किसी को जोर देकर सलाह देते हैं, तो had better का प्रयोग करेंगे|

अगर आपको had better बोलने में दिक्कत हो रही है, तो आप Simply “Should” का प्रयोग करें, क्योंकि Should, ought to, had better ये तीनों words का प्रयोग सलाह देने के लिए ही किया जाता है|

Negative Sentences of “Had Better”

Structure: Subject + Had better + not + Verb + Object.

➤बेहतर होगा कि आप उसकी मदद न करें।
➜You had better not help him.

➤बेहतर होगा कि विशाल मेरा पीछा न करें।
➜Vishal had better not follow me.

➤बेहतर होगा कि आप उससे प्यार न करें।
➜You had better not love her.

➤अच्छा होगा कि हम वहां न जाएं।
➜We had better not go there.

➤बेहतर होगा कि हम उनका समर्थन न करें।
➜We had better not support them.

➤तुम यह गाड़ी नहीं बेचोगे तो अच्छा रहेगा |
➤बेहतर होगा कि आप इस कार को न बेचें।
➜You had better not sell this car.

➤बेहतर होगा कि वे जल्दबाजी न करें।
➜They had better not make hast.

➤बेहतर होगा कि आप झूठ न बोलें।
➜You had better not tell a lie.

➤बेहतर होगा कि आप उन्हें मूर्ख न बनाएं।
➜You had better not fool them.

➤बेहतर होगा कि आप उससे न मिलें।
➜You had better not meet her.

Interrogative Sentences of “Had Better”

Structure: Had + Subject + better + Verb + other words?

➤क्या उनका जिम जाना ठीक रहेगा?
➜Had they better go to the gym?

➤क्या उसकी मदद करना अच्छा रहेगा?
➜Had we better help him?

➤क्या यूपीएससी की तैयारी करना ठीक रहेगा?
➜Had Vishal better prepare for UPSC?

➤क्या यूट्यूब में कैरियर बनाना ठीक रहेगा?
➜Had we better make a career in YouTube?

➤क्या हमारा गोवा जाना ठीक रहेगा?
➜Had we better go to Goa?

Interrogative Negative Sentences of “Had Better”

Structure: Had + Subject + better + not + verb + Object?

Examples –

➤क्या बेहतर होगा कि हम उसे परेशान न करें?
➜Had we better not bother him?

➤क्या बेहतर होगा कि विशाल उसका पीछा न करें?
➜Had Vishal better not follow her?

➤क्या बेहतर होगा कि आप उसके साथ न उलझे?
➜Had you better not mess up with him?

➤क्या बेहतर होगा कि हम रांची न जाएं?
➜Had we better not go to Ranchi?

➤क्या बेहतर होगा कि मैं यूट्यूब पर अपना करियर न बनाऊं?
➜Had I better not make a career on YouTube?

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.