Use of should Must Ought to Had better and Should have in Hindi.

Use of should Must Ought to Had better and Should have in Hindi.

आज हम इस आर्टिकल मे SHOULD, MUST, OUGHT TO और HAD BETTER के use को देखेंगे| SHOULD, MUST, OUGHT TO और HAD BETTER ये सभी words का उपयोग सलाह देने के लिए किया जाता है|

हमारी उद्देश्य स्पोकेन इंग्लिश को आसान बनाना है, इसलिए हम कभी भी आपको रूल, नियमो मे नहीं लेगता हूँ| हमारा फोकस है भाषा को FEEL करवाना है, सारी चीजों को (situationaly) परिस्थिती से जोड़ कर आपको बताया जाए ताकि जैसे हि परिस्थिती आपके सामने घटित हो तो वो चीजे तुरंत दिमाग मे स्ट्राइक करे|

(NOTE: MUST का प्रयोग FUTURE मे संभावना के लिए भी किया जाता है जिसका लिंक आर्टिकल के नीचे दिया गया है|)

Use of should, Must Ought to and Had better with the situation

FIRST EXAMPLE – जैसे मान लीजिए आपका तबीयत खराब है और आपका दोस्त आपसे मिलने आया आपको इस हालत मे देखकर पूछता है (क्या तुम दवाई लेते हो – DO YOU TAKE MEDICINE.) आपने बोला (मै दवाई नहीं लेता हूँ – I DO NOT TAKE MEDICINE) उसने एक सहज प्रतिक्रिया देते हुवे कहा (ये तुम्हारी अच्छी बात नहीं है – IT’S NOT GOOD OF YOU.) और तुरंत एक सलाह दिया कि – (तुम्हें दवाई लेनी चाहिए – YOU SHOULD TAKE MEDICINE.) लेकिन जब हम इस सलाह को और जोर देकर कहते है या सलाह को और स्ट्रॉंग करते है या SHOULD की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है तो वह OUGHT TO हो जाता है |

(NOTE: OUGHT TO और MUST का INTENSITY (मात्रा) बराबर होती है , तो आप OUGHT TO के जगह पर MUST का प्रयोग कर सकते है|)

मतलब SHOULD की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाने के बाद वाक्य कुछ इस प्रकार हो जाता है (तुम्हें दवा लेनी चाहिए / तुम्हें दवा जरूर लेनी चाहिए – YOU (OUGHT TO/MUST) TAKE MEDICINE.) लेकिन जब हम OUGHT TO की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है या OUGHT TO को और स्ट्रॉंग करते है या सलाह को और जोर देकर बोलते है चेतावनी भाव के साथ जैसे – (भलाई इसी मे है तुम्हें दवाई लेनी चाहिए / तुम दवाई लोगे तो अच्छा रहेगा – YOU HAD BETTER TAKE MEDICINE.)

मतलब सलाह देना – SHOULD सलाह को जोर देकर बोलते है तो OUGHT TO / MUST और सलाह को और जोर देकर बोल जाए तो HAD BETTER.

USE OF SHOULD, OUGHT TO / MUST AND HAD BETTER

SECOND EXAMPLE: मान लीजिए आपका तबीयत खराब चल रहा है आपके मित्र आपसे मिलने आये, आपको इस स्थिती मे देखकर तुरंत पूछा – क्या तुम डॉक्टर से कन्सल्ट करते हो – DO YOU CONSULT A DOCTOR आपने बोला – मै डॉक्टर से कन्सल्ट नहीं करता हूँ – I DO NOT CONSULT A DOCTOR. तो आपके दोस्त मे एक सहज प्रतिक्रिया देते हुवे कहा – ये तुम्हारी अच्छी बात नहीं है – IT’S NOT GOOD OF YOU. आपने तुरंत एक सलाह दिया – तुम्हें डॉक्टर से कन्सल्ट करना चाहिए – YOU SHOULD CONSULT A DOCTOR.

लेकिन जब हम इस सलाह को और जोर देकर कहते है या सलाह को और स्ट्रॉंग करते है या SHOULD की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है तो वाक्य होगा – (तुम्हें डॉक्टर से कन्सल्ट करना चाहिए / तुम्हें डॉक्टर से जरूर कन्सल्ट करना चाहिए – YOU (OUGHT TO / MUST) CONSULT A DOCTOR.)

लेकिन जब हम OUGHT TO की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है या OUGHT TO को और स्ट्रॉंग करते है या सलाह को और जोर देकर बोलते है चेतावनी भाव के साथ जैसे – (भलाई इसी मे है तुम्हें डॉक्टर से कन्सल्ट करना चाहिए / तुम डॉक्टर से कन्सल्ट करोगे तो अच्छा रहेगा – YOU HAD BETTER CONSULT A DOCTOR.)

USE OF SHUOLD, OUGHT TO, AND HAD BETTER

THIRD EXAMPLE: मान लीजिए आप बेरोजगार है – YOU ARE UNEMPLOYED. और आप INTERVIEW लगातार दे रहे है लेकिन आपकी ENGLISH अच्छी नहीं होने के कारण सभी जगह REJECT कर दिया जा रहा है| आपने ये बात अपनी दोस्त को बताया आपके दोस्त ने आपसे पूछा – क्या आप अंग्रेजी सीखते हो – DO YOU LEARN ENGLISH. तो आपने बोला – मै अंग्रेजी नहीं सीखता हूँ – I DO NOT LEARN ENGLISH. आपके दोस्त ने एक सहज प्रतिक्रिया देते हुवे कहा, तुम्हें ENGLISH की वजह से जॉब नहीं मिल रही, और तुम ENGLISH सीखते भी नहीं हो ये आपकी अच्छी बात नहीं है – IT’S NOT GOOD OF YOU. आपने तुरंत सलाह देते हुवे कहा – आपको अंग्रेजी सिखनी चाहिए – YOU SHOULD LEARN ENGLISH.

लेकिन जब हम इस सलाह को और जोर देकर कहते है या सलाह को और स्ट्रॉंग करते है या SHOULD की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है तो वाक्य होगा – (आपको अंग्रेजी सिखनी चाहिए / आपको अंग्रेजी जरूर सिखनी चाहिए -YOU (OUGHT TO / MUST) LEARN ENGLISH.)

लेकिन जब हम OUGHT TO की INTENSITY (मात्रा) को बढ़ाते है या OUGHT TO को और स्ट्रॉंग करते है या सलाह को और जोर देकर बोलते है चेतावनी भाव के साथ जैसे – (भलाई इसी मे है तुम्हें अंग्रेजी सिखनी चाहिए / तुम अंग्रेजी सिख लोगे तो अच्छा रहेगा – YOU HAD BETTER LEARN ENGLISH.)

USE OF SHOULD, OUGHT TO / MUST, AND HAD BETTER

Use of Should have with situations

FIRST EXAMPLE: मान लीजिए आपको कोई लेटर पोस्ट करना है आज , आपने यह काम अपने छोटे भाई को दे दिया क्योंकि उसका ऑफिस पोस्ट ऑफिस के बगल मे है| आपने अपना लेटर अपने छोटे भाई को देते हुवे कहा – क्या तुम लेटर पोस्ट कर दोगे – WILL YOU POST THE LETTER उसका छोटा भाई बोला – समझो हो गया – CONSIDER IT DONE.

शाम को जैसे हि उसका छोटा भाई आया उसने पूछा हा भई – क्या लेटर पोस्ट कर दिया – DID YOU POST THE LETTER उसने नीचे सर करते हुवे बोला मेरे दिमाग से उतर गया – IT’S SLIPPED MY MIND. मैंने लेटर पोस्ट नहीं किया – I DID NOT POST THE LETTER. भाई ने तुरंत एक प्रतिक्रिया दी ये तुम्हारी अच्छी बात नहीं है – IT’S NOT GOOD OF YOU. ओर तुरंत सलाह देते हुवे कहा – तुम्हें लेटर पोस्ट करना चाहिए था – YOU SHOULD HAVE POSTED THE LETTER. (क्योंकि सलाह PAST की बातों के लिए दिया जा रहा है|) यानि जब कभी आप PAST मे सलाह देते है तो SHOULD HAVE और VERB का THIRD FORM का इस्तेमाल होता है|

(NOTE: HAVE, HAS और HAD के बाद जब भी VERB का इस्तेमाल होता है वो VERB का THIRD FORM होता है|)

use of should have

SECOND EXAMPLE: मान लीजिए आपको आज जॉब के लिए अप्लाइ करना है, लेकिन आप आज बिजी है घर के कार्यों मे, आपने अपने दोस्त को कहा देख भई आज ये फोरम अप्लाइ करनी है – क्या तुम FORM भर दोगे – WILL YOU FILL THE FORM उसने बोल हा भई तू तो मेरा दोस्त है कैसे नहीं भरूँगा समझो हो गया – CONSIDER IT DONE.

अगले दिन जब उसका दोस्त मिला तो पूछा हा भई – क्या तुमने फोरम भर दिया – DID YOU FILL THE FORM. उसके दोस्त ने नजरे झुकाते हुवे बोला – मेरे दिमाग से उतर गया – IT’S SLIPPED MY MIND. मैंने फॉर्म नहीं भरा – I DID NOT FILL THE FORM. मैंने कहा कल तो लंबी – लंबी फेक रह था क्या हुवा, ये तुम्हारी अच्छी बात नहीं है – IT’S NOT GOOD OF YOU. ओर तुरंत सलाह देते हुवे कहा – तुम्हें फॉर्म भर देना चाहिए था – YOU SHOULD HAVE FILLED THE FORM. (क्योंकि सलाह PAST की बातों के लिए दिया जा रहा है|)

USE OF SHOULD HAVE

इस टॉपिक को दूसरे वेबसाईट मे पढे या अपने सर्च Query मे वापस जाने के लिए क्लिक करे

इन्हे भी पढे :

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर किसी भी प्रकार का QUESTION इस आर्टिकल और इंग्लिश से संबंधित है तो कमेन्ट कर के जरूर बताए|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

x
Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.