Correct use of Must have, May have, Might have

Correct use of Must have, May have, Might have

(Must have, May have and Might have,) के use से पहले हमे Must, may और Might ये तीनों words को समझना होगा|

Must, may और Might ये तीनों words संभावना को दिखाता है| Must, may और Might को हमने, पहले हिं बात कर लिया है जिसका लिंक आपको आर्टिकल के नीचे मिल जाएगा| आज हम बात करेंगे Must have, May have and Might have के use को, हमारा फोकस वही रहेगा आपको इनके use को अनुभव करवाना, भाषा को FEEL करवाना SITUATIONS के माध्यम से,

(NOTE: HAVE, HAS और HAD के बाद जब भी VERB का इस्तेमाल होता है वो VERB का THIRD FORM होता है|)

Use of (Must have, May have, Might have,) with situations

जब भी संभावना (POSSIBILTY) की बात होगी तो MAY, MUST और MIGHT ये तीन words आपके दिमाग मे तुरंत आना चाहिए| तो जब संभावना है पर PAST मे है, तो Must have, May have और Might have का इस्तेमाल होता है, तो चलिए SITUATION मे देखते है कि Must have, May have और Might have कब और कहाँ बुलता है |

Example : मान लीजिए जब मै ऑफिस से घर लौटा तो मैंने क्या देखा, खिड़की का शीशा टूटा हुवा था और शीशा का टुकड़ा FLOOR मे बिखरा पड़ा था| एक विचार मेरे मन मे आया किसी ने शीशा तोड़ा है – SOMEBODY BROKE THE GLASS. और हम जानते है SOMEBODY को ढूँढने का word है “WHO” जैसे

कोई आ रहा है|
(SOMEBODY IS COMING.)
कौन आ रहा है|
(WHO IS COMING.)
कोई दरवाजे पर है|
(SOMEBODY IS AT THE DOOR.)
कौन दरवाजे पर है|
(WHO IS AT THE DOOR.)
कोई आएगा|
(SOMEBODY WILL COME.)
कौन आएगा|
(WHO WILL COME.)
किसी को आना चाहिए|
(SOMEBODY SHOULD COME.)
किसको आना चाहिए|
(WHO SHOULD COME.)
किसी को आना चाहिए था|
(SOMEBODY SHOULD HAVE COME.)
किसको आना चाहिए था|
(WHO SHOULD HAVE COME.)

यानि सवाल हो जाएगा – शीशा किसने तोड़ा है – WHO BROKE THE GLASS. सवाल एक है लेकिन ANSWER हम पाँच तरह से SITUATION के हिसाब से दे सकते है|

FIRST CONDITION: अगर आपने विशाल को (अपने आखों से देखा – YOU HAVE SEEN IN PERSON.) शीशा तोड़ते हुवे, तो आप 100% SURE है कि शीशा विशाल ने तोड़ा था, यानि स्टैट्मन्ट होगा – शीशा विशाल तोड़ा है – VISHAL BROKE THE GLASS.

SECOND CONDITION: लेकिन आपने तो शीशा तोड़ते देखा नहीं था, तो आपने वहाँ उपस्थित लोगों से पूछा शीशा किसने तोड़ा – WHO BROKE THE GLASS. तो उनमे से एक ने बताया कि मुझे पक्का तो मालूम नहीं है – I AM NOT SURE. लेकिन जब मै यहाँ आया तब विशाल यहाँ से भाग रहा था और उसके माथे मे पसीने भी था, हो ना हो, शीशा विशाल ने तोड़ा होगा यानि शक की सुई किसके तरफ जा रहा है, विशाल की तरफ यानि संभावना है|जब कोई काम PAST मे 80% होने कि संभावना बनती है, तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MUST HAVE BROKEN THE GLASS.

THIRD CONDITION: लेकिन आप विशाल को जानते है वह ऐसा नहीं कर सकता , लेकिन लोगों ने उसे वहाँ से उसे भागते हुवे देखा था| यानि संभावना है पर संभावना पहले से कम है यानि जब कोई काम 50% संभावना (POSSIBILITY) बनती है, PAST मे होने कि, तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MAY HAVE BROKEN THE GLASS.

FOURTH CONDITION: आप विशाल को अच्छे जानते है वह ऐसा नहीं कर सकता और उनलोगों ने भी विशाल को अपने आखों से शीशा तोड़ते नहीं देखा था, यानि शक इस बात पर है कि घटना के बाद, वह वहाँ से जाते हुवे देखा गया था, लेकिन संभावना बहुत कम है, तो जब कोई काम 20% संभावना (POSSIBILITY) बनती है PAST मे होने कि तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MIGHT HAVE BROKEN THE GLASS.

FIFTH CONDITION: अगर आपको विशाल पर 100% विश्वास है कि, वह यह काम नहीं किया| यानि 0% संभावना है विशाल की शीशा तोड़ने की, तो स्टैट्मन्ट होगा – विशाल शीशा नहीं तोडा है – VISHAL DID NOT BROKEN THE GLASS.

use of must have, may have, and might have

SECOND EXAMPLE :

मान लीजिए मै एक पार्टी मे आमंत्रित था, तो मैंने अपने दोस्त विशाल के साथ पार्टी मे गया, और पार्टी होस्ट करने वाले से मिला, उसे शुभकामनाए दिया ओर उसके बाद हम भोजन करने लगे, भोजन करने के बाद मैंने विशाल को बोला, चल अब घर चलते है, और हम कार के पास पहुचे| तभी 4-5 लड़के आये जो शराब पिए हुवे थे उन्होंने आया ओर विशाल को पकड़ लिया और कहा चल यार पार्टी इन्जॉय करते है, अभी हिं तो पार्टी मे मजा आएगा, उसे घर जाने दे, तो मै घर आया और सो गया और विशाल दोस्तों के साथ चला गया|

सुबह सुबह देखा तो कोई गेट खटखटा रहा है, मै गया तो देखा ये तो विशाल के पापा है, मैंने उन्हे प्रणाम किया लेकिन वे गुस्से मे थे ओर गुस्से मे हि बोलते है, सच सच बताना विशाल तेरे साथ पार्टी मे गया था, तो मैंने बोला – हाँ, फिर उन्होंने दूसरा सवाल पूछा – क्या विशाल ने शराब पी थी – DID VISHAL TAKE LIQUOR. सवाल एक है लेकिन ANSWER पाँच तरीके से दिया जा सकता है SITUATION के हिसाब से।

FIRST SITUATION: अगर मैंने विशाल को अपने आखों से देखा शराब पीते, तो मै 100% SURE हूँ की हाँ, विशाल ने शराब पी थी – YES, VISHAL TOOK LIQOUR.

SECOND SITUATION: लेकिन मैंने विशाल को अपने आखों से शराब पीते नहीं देखा था, तो मै अंकल को कहा, मैंने उसे शराब पीते तो नहीं देखा था लेकिन वह अपने कुछ शराबी दोस्तों के साथ पार्टी मे था| तो हो सकता है माहौल बना होगा, तो संभावना है कि हो सकता है उसने शराब पी होगी| तो जब कोई काम PAST मे 80% होने कि संभावना बनती है, तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MUST HAVE TAKEN LIQUOR.

THIRD SITUATION: लेकिन मैंने बोला वह शराबी दोस्तों के साथ था लेकिन, मैंने उसे शराब पीते नहीं देखा क्योंकि, मै घर आ गया था पर वह शराबी दोस्तों के साथ पार्टी मे गया था, यानि संभावना है, तो जब कोई काम PAST मे 50% होने कि संभावना बनती है, तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MAY HAVE TAKEN LIQUOR.

FOURTH SITUATION: लेकिन मैंने बोला नहीं अंकल विशाल शराब नहीं पी सकता , भले हि वह शराबी दोस्तों के साथ पार्टी मे गया था| संभावना है पर संभावना बहुत कम है, तो जब कोई काम PAST मे 20% होने कि संभावना बनती है, तो स्टैट्मन्ट होगा – VISHAL MIGHT HAVE TAKEN LIQUOR.

FIFTH SITUATION: लेकिन अगर आप उसके साथ पार्टी मे थे और उसने शराब नहीं पी यानि आपको 100% SURE है, यानि 0% संभावना है विशाल के शराब पीने की तो स्टैट्मन्ट होगा – विशाल ने शराब नहीं पी /थी – VISHAL DID NOT TAKE LIQUOR.

Use of Must have, May have, and Might have

अब (Must have, May have and Might have) मे आपको ये कन्फ़्युशन होगा की स्पोकेन मे किसको इस्तेमाल करे तो स्पोकेन मे सबसे ज्यादा May have इस्तेमाल होता है बाकी आपको मैंने (Must have, May have and Might have) तीनों का knowledge दे हिं दिया हूँ|

(अगर आप रूल से पढ़ते, की वाक्य के अंत मे गा, गे, गी रहे तो future इस्तेमाल करना है तो यहाँ तो ये चीजे काम नहीं करेगी इसलिए भाषा को SITUATIONALLY समझे की भाषा किस SITUATION मे बुलती है)

इस टॉपिक को दूसरा वेबसाईट मे पढे, या अपने सर्च QUERY मे वापस जाने के लिए क्लिक करे

इन्हे भी पढे :

आशा करता हूँ आपको (Must have, May have and Might have) का इस्तेमाल कहाँ ओर कब करना है , अगर कोई QUESTION है तो कमेन्ट करे धन्यवाद|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.