Use of may might must in Hindi | May Might और Must का सही प्रयोग

आज के इस Article मे आप May Might और Must के प्रयोग (Use of May Might Must in Hindi) सीखेंगे , यदि आप May Might और Must का सही प्रयोग सीखना चाहते है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे , मैं विश्वाश के साथ कह सकता हूँ कि आप जरूर सिख जाएंगे |

Use of may might must in Hindi

May Might और Must ये तीनों Modals Verb का इस्तेमाल संभावना को बताने के लिए होता है , इसलिए लोगों को May Might और Must के प्रयोग मे confusion होता है | तो चलिए इन्हे Situations से समझते हैं |

First Situation

मान लीजिए – मैं और मेरा दोस्त ऑटो से ऑफिस से आ रहे है,
मेरा दोस्त पूछता है – (क्या तुम बाइक खरीदोगे ? – Will you buy a bike?)
यहाँ सवाल भले एक है , लेकिन जवाब 5 Conditions मे दिया जा सकता है,
तो चलिए हर Conditions को समझते है |

👉Condition 1 : मान लीजिए-बाइक की कीमत 1 लाख रुपए है,
और एक का एक लाख, मेरे जेब मे है|
मैं जब चाहूँ तब खरीद लूँ, क्योंकि पैसे मेरे पास है।

तो कितनी ताकत है मेरे पास, बाइक खरीदने की? – 100% संभावना (Possibility) है|
तो जब कोई कार्य Future मे, 100% मुमकिन (Possible) हो तो, “Will” का प्रयोग किया जाता है |
तो वाक्य होगा – I will buy a bike.

👉Condition 2 : लेकिन मान लीजिए मेरे पास 80 हजार है|
और 20 हजार मैं अपने पिताजी से मांगता हूँ ,
पिताजी कहते है ठीक है देखता हूँ ,

तो यहाँ जो मेरी ताकत है बाइक खरीदने की वह थोड़ी घट जाती है,
तो जब कोई कार्य Future मे, 80% संभावना(Possibility) हो तो, “Must” का प्रयोग किया जाता है |
तो वाक्य होगा – I must buy a bike.

👉Condition 3 : लेकिन मान लीजिए मेरे पास 50 हजार रुपए है
और 50 हजार मैं जुटाना चाहता हूँ
तो यहाँ जो मेरी ताकत है बाइक खरीदेने की, वह थोड़ा और काम हो जाता है,

तो जब कोई कार्य Future मे, 50% संभावना(Possibility) हो तो, “May” का प्रयोग किया जाता है |
तो वाक्य होगा – I may buy a bike.

👉Condition 4 : लेकिन मान लीजिए आपके पास मात्र 20 हजार है तो,
आपकी जो ताकत है बाइक खरीदने की वह बहुत हिं कम संभावना(Possibility) है,

तो जब कोई कार्य Future मे, मात्र 20% संभावना(Possibility) हो तो, “Might” का प्रयोग किया जाता है|
तो वाक्य होगा – I might buy a bike.

👉Condition 5 : लेकिन आपके पास पैसे हैं हिं नहीं यानि कोई संभावना(Possibility) है हिं नहीं तो,
तो वाक्य होगा – I will not buy a bike.

Use of may might must in Hindi

Second Situation

मान लीजिए – मैं परीक्षा देकर परीक्षा हॉल से निकला ,
मेरा दोस्त पूछता है – हाँ भई पास हो जाओगे ?
सवाल एक है लेकिन जवाब 5 Condition मे दिया जा सकता है,
तो चलिए हर Condition को समझते है |

👉Condition 1 : मान लीजिए की मैंने 100 का 100 सवालों का Answer लिखकर आया हूँ ,
तो मैं 100% sure हूँ कि , मैं परीक्षा पास करूंगा |
तो वाक्य होगा – I will Pass the exam.

👉Condition 2 : लेकिन मान लीजिए मैंने 80 सवालों का जवाब लिखा है तो,
उस Condition मे परीक्षा पास करने की संभावना 80% हो जाती है,
तो वाक्य होगा – I must Pass the exam.

👉Condition 3 : लेकिन आधे सवाल का जवाब लिखा है, और आधे की नहीं तो
इस Condition मे परीक्षा पास करने की संभावना 50% हो जाती है,
तो वाक्य होगा – I may Pass the exam.

👉Condition 4 : लेकीन अगर आपने सिर्फ 20 सवालों के जवाब लिखे है
और 80 सवालों का जवाब नहीं लिखा है
उस Condition मे परीक्षा पास करने की संभावना मात्र 20% हो जाती है,
तो वाक्य होगा – I might Pass the exam.

👉Condition 5 : लेकिन अगर आपने परीक्षा मे कुछ लिखा ही नहीं है।
उस Condition मे परीक्षा पास करने की संभावना बिल्कुल 0% हो जाती है,
तो वाक्य होगा – I will not Pass the exam.

Use of may might must in Hindi 2

Third Situation

तीसरा Situation भी ऊपर के Situations के जैसा हिं है ,
सवाल है – “क्या आप राँची जाओगे?”
सवाल एक है लेकिन जवाब 5 Condition मे दिया जा सकता है,

👉Condition 1 : अगर मेरे राँची जाने की संभवना 100% है तो,
तो वाक्य होगा – I will go to Ranchi.

👉Condition 2 : लेकिन अगर मेरे राँची जाने की संभावना 80% है तो,
तो वाक्य होगा – I must go to Ranchi.

👉Condition 3 : लेकिन अगर राँची जाने की संभावना मेरा 50% है उस Condition मे,
वाक्य होगा – I may go to Ranchi.

👉Condition 4 : लेकिन अगर मेरे राँची जाने की संभावना मात्र 20% हिं है,
तो वाक्य होगा – I might go to Ranchi.

👉Condition 5 : लेकिन मेरे राँची जाने की कोई chance/possibility/संभावना हि नहीं है,
बिल्कुल भी संभावना नहीं है उस स्थिती मे,
वाक्य होगा – I will not go to Ranchi.

Use of may might must in Hindi 3

ऊपर के Situations से, अब आपको May Might और Must का प्रयोग कहाँ और किस Situations मे किया जाता है, यह पता चल गया होगा |

अब आपको Confusion हो रहा होगा कि, Spoken मे किसको इस्तेमाल करे, तो Spoken मे सबसे ज्यादा MAY को इस्तेमाल किया जाता है|

examples of must in sentences

  1. हम जीत सकते हैं। ➜We must win.
  2. बारिश हो सकती है। ➜It must rain.
  3. वह आज आ सकता है। ➜He must come today.
  4. वह यहाँ आ सकता है। ➜He must come here.
  5. वह यह बता सकता है। ➜He must tell this.
  6. हम यह चीजें खरीद सकते हैं। ➜We must buy these things.
  7. वह आपकी मदद कर सकता है। ➜He must assist you.

examples of may in sentences

  1. हम जीत सकते हैं।
    ➜We may win.
  2. बारिश हो सकती है।
    ➜It may rain.
  3. वह आज आ सकता है।
    ➜He may come today.
  4. वह यहाँ आ सकता है।
    ➜He may come here.
  5. वह यह बता सकता है।
    ➜He may tell this.
  6. हम यह चीजें खरीद सकते हैं।
    ➜We may buy these things.
  7. वह आपकी मदद कर सकता है।
    ➜He may assist you.

examples of might in sentences

  1. शायद हम जीत सकते हैं।
    ➜We might win.
  2. शायद बारिश हो सकती है।
    ➜It might rain.
  3. शायद वह आज आ सकता है।
    ➜He might come today.
  4. शायद वह यहाँ आ सकता है।
    ➜He might come here.
  5. शायद वह यह बता सकता है।
    ➜He might tell this.
  6. शायद हम यह चीजें खरीद सकते हैं।
    ➜We might buy these things.
  7. शायद वह आपकी मदद कर सकता है।
    ➜He might assist you.
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Highest totals for sunrisers hyderabad in ipl history in english Present Indefinite Tense Examples in Hindi All situational use of “would” हकुना मटाटा का मतलब क्या है? Meaning of Hakuna Matata in Hindi cricket-related sentences in Hindi to English.